STORYMIRROR

दो पल की ज़िंदगी !

दो पल की ज़िंदगी !

2 mins
28.1K


दिल की आवाज़ को जमाने में फैला दे यहाँ,

कर ले निशानी हर पल की यहाँ,

जमाने की धून में ना रम यहाँ,

अपने दिल की सुन ले यहाँ।


मुश्किलों का सामना कर ले यहाँ,

चलते–चलते आगे चल दे यहाँ,

दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ,

आँखों में सपना सजा ले यहाँ।


कुछ निशानी छोड़ जा यहाँ,

जमाना याद करें हर पल तुझे यहाँ,

बुराइयों से दूर रह कर दूर कर दे यहाँ,

ग़लत रास्ते पर ना चलना यहाँ।


गरीबों का सहायता कर ले यहाँ,

दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ,

ख़्वाबो को उम्मीदों में बसा ले यहाँ,

टीमटीमाते तारों में रास्ता बना ले यहाँ।


चाँद की रोशनी में पैर बढ़ा ले यहाँ,

सूरज की रोशनी में परचम लहरा ले यहाँ,

अपने भाव वेग को बढ़ा ले यहाँ,

चिंगारी को दहकते आग का गोला बना ले यहाँ।


दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ,

अपने विश्वास को बना ले यहाँ,

संघर्ष का सामना कर ले यहाँ,

रास्तों की दीवारों को तोड़ दे यहाँ।


आँखों में सपना पुरा कर ले यहाँ,

काम करो ऐसा दिल में बसा ले यहाँ,

दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ,

करूंगा पुरा ख़्वाब अपना यहाँ।


रोशन होगा नाम एक दिन यहाँ,

ज़िंदगी पल की मेहमान हैं यहाँ,

दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ,

जो दूर गये तुमसे ना नफरत करते यहाँ।


कुछ पल तेरे साथ बीता चले यहाँ,

हासिल करों ऐसा मुकाम ज़िंदगी में यहाँ,

मिलने के लिए व्याकुल हो यहाँ,

दो पल की ज़िंदगी जी ले यहाँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational