पहलू
पहलू
1 min
415
जिन्दगी के पहलू हमसे चलते है,
हम जिन्दगी के भरोसे नहीं चलते है,
इसको हम बना या बिगाड़ सकते है,
जिसकी तालीम हम अपने मुट्ठी में रखते है
कहने को तो लोग बहुत कुछ कहते है,
जब आप एक नयी शुरुआत करते है,
खुद की सुनते या बातों में उलझते है,
यह आप पर निर्भर है की क्या करते है...
