STORYMIRROR

संघर्ष जीवन का असली रूप है

संघर्ष जीवन का असली रूप है

1 min
971


सभी का एक वजूद है,

सभी का एक फितूर है,

किसी का नहीं कोई कसूर है,

संघर्ष जीवन का असली रूप है।


चारों तरफ दिखावा का जशन ये बदतर है,

खुशी में भी लोगों की आँखों में खून है,

संघर्ष में लोगों की खुशियों का जुनून है,

संघर्ष जीवन का असली रूप है।


खुलकर जीया जाये जिन्दगी,

दुनिया जालिमों से भरा एक क्रूर है,

छुप-छुप कर वार करें आगे से शराफ़त का नूर है,

संघर्ष जीवन का असली रूप है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational