STORYMIRROR

Anand Yadav

Others

2  

Anand Yadav

Others

ना एक पल तेरे बिन कैसे रहे हम

ना एक पल तेरे बिन कैसे रहे हम

1 min
2.2K


प्यार के आँसू में नहीं कोई मरहम,

चमकते सितारों में अजनबी बन गये हम,

एक-एक बूँद आँसू के मोती से नहीं कम,

तेरी बातों-बातों में आँखें होती नम,

तुम भूल जाओ कैसे रहें हम,

ना एक पल तेरे बिन कैसे रहे हम।


किया वादा साथ मिलकर चलेंगे हम,

बीच में छोड़ा अकेले रह गये हम,

दुःख नहीं दिया दोषी बन गये हम,

काली पट्टी आँखों पर थी हर पल,

ना एक पल तेरे बिन कैसे रहे हम।


Rate this content
Log in