दो हज़ार बीस में
दो हज़ार बीस में
आज हमने प्रवेश किया दो हज़ार बीस में,
नयी उमंग, नए उत्साह, हर्ष और उल्लास में।
सारे दर्द, सारे ग़म छोड़ आये उन्नीस में,
आज हमने प्रवेश किया दो हज़ार बीस में।
हर किसी ने अपने लिये लिया एक 'रेसोल्यूशन'
कोई करेगा ब्याह, तो कोई जाएगा विदेश भ्रमण।
सारे खुश हैं, सारे मस्त है, कोई नहीं टीस में,
आज हमने प्रवेश किया दो हज़ार बीस में।
मेहनत करेंगे, आगे बढ़ेंगे, नहीं रहेंगे टशन में,
सादा जीवन, उच्च विचार अपनाएंगे हम जीवन में।
सबके दुःखो को बांट लेंगे हम "पीस-पीस" में,
आज हमने प्रवेश किया दो हज़ार बीस में।
