STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Drama

5.0  

Tanha Shayar Hu Yash

Drama

दिल ये कहता है

दिल ये कहता है

1 min
1.0K


जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपी बात बता दे,

मैं पहलू में तेरे बैठूँ

दिल ये कहता है

आज दिन से रात करा दे।


जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपी बात बता दे,

जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपे जज्बात दिखा दे,


मैं माँग लूँ तुझे मन्नतों में

दिल ये कहता है

आज सारी मुराद पूरी करा दे।


जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपी बात बता दे,

जो तू मुस्कुरा दे,

मेरे साथ दो कदम उठा दे,


मैं चलू तेरे साथ मंज़िलों तक

दिल ये कहता है

कुछ भी कर ये साथ निभा दे।


जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपी बात बता दे,

जो तू मुस्कुरा दे,

अपनी आहट से भी दिल दहला दे,


जो मैं बन जाऊँ वजह जीने की

दिल ये कहता है

की हर ज़र्रे को आसमाँ पर बैठा दे।


जो तू मुस्कुरा दे,

दिल में छुपी बात बता दे।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama