STORYMIRROR

दिल ये चाहता है

दिल ये चाहता है

1 min
144


जीने के लिए साँसों की जरूरत होती है

साँसों के लिए दिल की जरूरत होती है

दिल है अगर आपके पास और

उस दिल में प्यार है 

तो ही जीने की चाहत होगी आपके पास

प्यार से रिश्ते बनते है और

नफरत से रिश्ते टूटते है

विश्वास से रिश्ते बनते है और

शक से रिश्ते टूटते है

ईश्वर रिश्तो को बनाता है और

इंसान रिश्तो को तोड़ता है

हँसी नए रिश्तो को जोड़ती है और

आँसू हर रिश्तो को तोड़ने का काम करते है

दिल ये ही चाहता है कि

मिले हम दोनो एक दूजे से यूँ

कि फिर कभी जुदा ना हो

समा जाए एक दूजे में यूँ

कि कभी खफा ना हो हम

वफ़ा की मूरत बन जाओ तुम

वफ़ा की मूरत बन जाये हम

प्यार वो ज़हर है जो

हो बोतल में तो भी दवा लगे

कोई कुछ भी कहे

यकीन तुम पर से खत्म ना हो

प्यार हमारे दरमियां का बस

इतना गहरा हो हम चाहते है


Rate this content
Log in