दिल से शुक्रिया
दिल से शुक्रिया
गुरुजनों ने मार्ग दिखाया आगे बढ़ने का,
मन में उत्पन्न हर परिस्थिति से लड़ने का,
नैतिकता का पाठ पढ़ाकर महान बनाया,
दिया ज्ञान जीवन में कुछ नया करने का,
आज दिल से शुक्रिया करते हैं आपका,
आपने ही दिखाया मार्ग आगे बढ़ने काI
शुक्रिया नन्हें सपनों को पहचान बनाने का,
अज्ञानता दूर कर रोशनी जहाँ जगमगाती है,
शुक्रिया अपना अनुभव और ज्ञान देने का,
आपने ही हमें एक बेहतर इंसान बनाया है,
आज दिल से शुक्रिया करते हैं आपका,
आपने ही दिखाया मार्ग आगे बढ़ने काI
अलग- अलग उपवन के सभी फूलों को ,
आपने प्यार से एक ही मिट्टी में सींचा है,
हर शब्द -शब्द में जिनके ज्ञान दिखता है,
वो गुरु ही है जो हमारी तकदीर लिखता है,
सूरज की किरणों से चमकता माथा उनका,
आज दिल से शुक्रिया करते हैं आपका,
आपने ही दिखाया मार्ग आगे बढ़ने काI।
