STORYMIRROR

एम एस अजनबी

Abstract

4  

एम एस अजनबी

Abstract

दिल से दिल

दिल से दिल

1 min
375

नहीं कहता कि मैं तेरे साथ के काबिल हूँ

पर कहता हूँ कि तेरे अहसास के काबिल हूँ

मैं कोई गुलाब नहीं जो तू संभाल कर रख ले

मैं तो वो खुशबू हूँ जो हवाओं में दाखिल हूँ


छुपाना भी चाहो तो न छुपाकर रख पाओगे

मेरा काम है फैलना मुझे फैलता ही पाओगे

 मेरे संग रहने की शर्त है बहुत ही निराली

तुम यूँ मेरे दर से खाली हाँथ नहीं जा पाओगे


नहीं कहता कि तेरी चाहत का साहिल हूँ

पीकर रंज दुनियाँ के मैं हसने में माहिर हूँ

हर पल की खुशियाँ तेरे लिए भी लुटाता रहूँ

इसके लिए जरूरी नहीं कि मैं तेरे काबिल रहूँ


नहीं कहता कि दिल में केवल तुम थी

तुम ही हो और तुम ही रहोगी

पर ये कहता हूँ कि दिल मे कहीं तुम थी

 तुम हो और तुम भी रहोगी


मोहब्बत भी क्या खूब है 

खुद से खुद को मिटाने का तरीका

हम भी सीखेंगे तुमसे

खुद से खुद को मिटाने का सलीका


माना कि हम अधूरे ही सही

ख्वाब पूरे न सही

फिर भी दिल मे कोई फरेब नहीं

कहीं इससे तो परहेज नहीं


मैं भी कर सकता था मोहब्बत

किसी और सी बनावट की तरह

करने को कर सकता था दिल्लगी

औरों सी दिखावट कि तरह


नहीं है मुझमे चाहत यूँ किसी को भी

पा लेना बगावत की तरह

मैं प्रेम को प्रेम से जीतने पे रखता हूँ

विश्वास इबादत की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract