दिल की बातें
दिल की बातें


ईश्वर को हमको कुछ
भी साबित नहीं
करना पड़ता
बेवकूफ होते है वो
लोग जो ईश्वर पर
शक करते है
माँ का आँचल कभी भी
छोटा नहीं होता
वो तो अपने बच्चो की
हर भूल को भुला देती है
बच्चे ही नालायक होते है
गलतिया करने से बाज़
नहीं आते
ज़माने को तो अपने कामों
से फुर्सत नहीं होती
फिर हम क्यों अपना क़ीमती वक्त
ज़माना क्या कहेगा ये सोचने
में बर्बाद करे
कोई फर्क नहीं होता नींद
और मौत में दोस्तो
जब हम नींद में होते है
ख्वाबो में ज़माने को देखते
रहते है
और जब मर जाते है तो
ज़माना हम को ख्वाबो में
देखता है
जिन पर विश्वास होता है
उनसे हम कभी भी
नाराज़ नही हो सकते
p>
क्योंकि विश्वास की डोर
कच्चे धागे सी ही सही
पर पक्की होनी चाहिए
दोस्तो से दूर होना
कुछ दिन के लिए
उनसे नाराज़गी नही होती
बल्कि कभी कभी वक्त
साथ नही देता
लोग क्या कहेंगे इस बात
की चिंता नहीं लेकिन फिर भी
रहना तो इसी समाज मे है ना
वक्त पे हर काम पूरा करना
अच्छी बात होती है लेकिन
कभी कभी वक्त ही
धोखा दे जाता है
किसी की मज़बूरिओ को समझ
नहीं सकते गर हम तो किसी की
परेशानियों को बढ़ाने का भी
कोई हक नहीं हमको
कौन क्या कर रहा है क्यों कर
रहा है इन बातों को छोड़ कर
ख़ुद पर ध्यान दे तो ज्यादा
अच्छा होता है