बिना तेरे
बिना तेरे
बिना तेरे रहना मुझें नहीं यहाँ आएगा,
तू रहें साथ मेरे हमेशा तो रहना होगा।
साथ तेरे हर पल मेरा जीवन खिलेगा,
तू हो पास मेरे तो यह भी मुस्कायेगा।
बगियाँ में फिर से फूल खिल आएगा,
तू रहें पास बगियाँ के तो महकायेगा।
हर पल हार्दिक साथ तेरा निभाएगा,
तू हो साथ तो हर समय दिखाएगा।
