शिक्षित समाज
शिक्षित समाज
शिक्षित कर नई पीढ़ी को नई-नई तकनीकों से हमें जोड़ना होगा,
खूबसूरत समाज बनाने के लिए शिक्षा की ओर उन्हें मोड़ना होगा
शिक्षा का अर्थ सिर्फ किताबों से नहीं है शिक्षा तो आदर्शों भी मिलती है,
आदर्शों के नक्शे कदम पर चलकर हमारी नई पीढ़ी दुनिया को बदल सकती है,
शिक्षित ऐसा हो समाज जो हमारे पूर्वजों के पूर्वजों को कभी ना भूले,
नाम करे परिवार का, समाज का, देश का और आसमान को छू ले,
भविष्य की नई पीढ़ी को संवारना और सजाना कर्तव्य हमारा है,
अंधकार से प्रकाश की ओर उन्हें ले जाना है एक नई राह दिखाना है,
घर परिवार से मिले संस्कार जीवन निर्माण भविष्य का करते हैं,
जिनको मिलते हैं संस्कार वो कभी भी गलत राह पर नहीं चलते हैं,
अक्सर देखा नई पीढ़ी नए समाज को देखकर रास्ता भटक जाती है,
पुरानी पीढ़ी इस नई पीढ़ी को मार्गदर्शन दें तो सही मार्ग पहुंचाती है,
बदलते परिवेश बदलती चुनौती इन सभी से निपटना सीखना होगा,
दुर्गम रास्तों पर चलना सीखकर ही हमें सुगम रास्तों को बनाना होगा,
याद दिलानी होगी हर छोटी-छोटी बातें जिनसे परिवार हमारा बनता है,
इस परिवार से ही उपवन का हर एक फूल सजता और महकता है।
