STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4.5  

V. Aaradhyaa

Inspirational

दीपक और बाती का सहयोग

दीपक और बाती का सहयोग

1 min
227


हरे अँधियारा दीपक और बाती का सुसंयोग,

दीवाली लाए जीवन में सुख समृद्धि का सुयोग !


दीवाली के शुभ दिवस प्रखर दीप जलाऊँ मैं,

लक्ष्मी गणेश जी के चरणों में शीश झुकाऊँ मैं !


अखंड ज्योति की माला करे परिसर उजाला,

घर और आँगन में प्रकाश प्रसारित करने वाला !


वैभव लक्ष्मी धन व धान्य अपने भक्तों को देती है,

माता पुलकित होकर सुख व आनंद से भर देती है !


आओ सब गाए मिलकर भजन आरती आठोयाम,

यह रौशनी का पर्व है अति शुभ व ललित ललाम !


परम पवित्र सर्वेश्वर ईश में निहित है वृहद प्रकाश,

रूप अरूप पिंड ब्रह्मांड में चहूँ ओर प्रसारित उजास !


हरे घनघोर अँधियारा दीपक और बाती का सहयोग,

दीवाली लाए जीवन में सुख समृद्धि का सुंदर सुयोग !


दीपावली का त्यौहार सबके मन के पूरे करे उदगार,

हर्षोल्लास से पूरित हो आज घर आँगन सुखी संसार !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational