धुँधली तस्वीर ।
धुँधली तस्वीर ।
दिल ढूंढता है उसे
आँखे बंद कर जिसे ,
है एक धुँधली सी तस्वीर
लहराते बाल लबों पे हँसी,
कर लूँ हक़ीक़त तेरी तस्वीर
सामने लाए तुझे मेरी तक़दीर,
कह दूँ तुझसे दिले बेक़रार
कर के हाले दिल इजहार,
जिया लम्हे कई हज़ार
ख़्वाबों ने किया अक्सर बेक़रार,
छीन सुकून न देती क़रार
ऐसी थी वो जाने बहार।

