धृतराष्ट्र और गाँधारी
धृतराष्ट्र और गाँधारी
यह सच है, ज्यादातर
अपने बच्चों के विषय पर
पिता धृतराष्ट्र और माँ
गाँधारी बन जाती है
सनद रहे
अपने बच्चों के लिये
दूसरों के बच्चों के
लिए भी ज्यादातर
दिखते हैं
हक छीनते हुए
दोष मढ़ते हुए
धृतराष्ट्र और गाँधारी
संतान का मोह ही
ऐसा होता है
जो बनना पड़ता है
सबकुछ देखते हुए
समझते हुए भी
धृतराष्ट्र और गाँधारी।
