STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Inspirational

4  

PRATAP CHAUHAN

Inspirational

धरती के भगवान

धरती के भगवान

1 min
235

"प्रोम्प्ट 29"


धरती पर हमने यह देखा,

बचाएं मौत से प्राणी के प्राण।

सारी दुनिया के डॉक्टर हैं,

हमारी धरती के भगवान।


चाहे कोई पेंडेमिक हो,

सेवा से हटते नहीं जवान।

कोरोना को हराने वाले,

यह सब योद्धा महान।


लेडी डॉक्टर की हिम्मत को, 

आओ करें सलाम।

खुद में भी संघर्ष कर रहीं, 

फिर भी किया नहीं विश्राम।


देश था नाजुक हालत में,

सहारा दिया चिकित्सा ज्ञान।

अभिभावक बन करके डॉक्टर,

करते नवजीवन निर्माण।


नर्सों की मेहनत का देश ने,

किया पूर्ण सम्मान।

इनकी सेवा का कायल है

यह भारत देश महान।


कोरोना वॉरियर्स हैं सारे,

चिकित्सा पद्धति बड़ी महान।

आयुर्वेदिक पद्धति में भी,

सहारा दिया वैद्य बलवान।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational