देशभक्ति गीत
देशभक्ति गीत
ये भारत बना है कुर्बानियों से
नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा।
वो रोती बिलखती बेबस माँ का
न जाने कहाँ खो गया लाल उसका
कतरा गिरा है समंदर बनेगा
नमन है नमन है शहीदों को मेरा।
वो दीपक बुझे न कभी शान कम हो
अगर जान जाये तो परवाह न हो
चमकता रहेगा तिरंगा ये झण्डा
नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा।
न उजड़े ये बगिया न बहनों की माँगे
गिरे खूँ वहीं पर जहाँ लाज जाये
फूलों से महकेगा गुलशन हमारा
नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा।
