STORYMIRROR

Vinod Nayak

Classics

2  

Vinod Nayak

Classics

देशभक्ति गीत

देशभक्ति गीत

1 min
353

 ये भारत बना है कुर्बानियों से

 नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा।

 

वो रोती बिलखती बेबस माँ का

न जाने कहाँ खो गया लाल उसका

कतरा गिरा है समंदर बनेगा

नमन है नमन है शहीदों को मेरा।

        

वो दीपक बुझे न कभी शान कम हो 

अगर जान जाये तो परवाह न हो

चमकता रहेगा तिरंगा ये झण्डा 

नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा। 


न उजड़े ये बगिया न बहनों की माँगे 

गिरे खूँ वहीं पर जहाँ लाज जाये

फूलों से महकेगा गुलशन हमारा

नमन हो नमन हो शहीदों को मेरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics