कर्ज़ माफ़ी
कर्ज़ माफ़ी


आओ कर्ज माफ कर देते है।
सारे दु:ख -दर्द मिटा देते है।
आपके एक वोट के बदले
हम भी हाथ साफ कर लेते है
गाँव गाँव में मुस्कान है किया
जब हमने ऐलान है किया
पलट देंगे किसान को मरने नहीं देंगे
आँखों के सामने हलवा रखेंगे
खाने को नमक मिर्च देंगे
किसान को कोई रोग न लगे
फिजूलखर्ची का आदी न बने
आओ कर्ज माफ कर देते है
सारे दु:ख दर्द मिटा देते है
सोचा बड़ा प्लान है
हैरान हर इंसान है
हर गाँव की तस्वीर बदल देंगे
हर किसान क
ी तकदीर बदल देंगे
बच्चे पैदा करने की पूरी छूट देंगे
गरीबी का राशन कार्ड देंगे
गरीबी न मिट जाये देश से
इसलिए कई शादी की सलाह देंगे
आओ कर्ज माफ कर देते है
सारे दु:ख दर्द मिटा देते है
किसानों से हमें लगाव है
क्योंकि खेती उनके पास है
पूरी खेती बिकवा देंगे
उन्हें अमीर बना देंगे
हमारी खाली जेबें भर लेंगे
थोड़ा लंदन पेरिस घूम लेंगे
पाँच साल बाद फिर
मूर्ख बनाने की कोशिश करेंगे
गरीब के साथ खड़े होकर
नमस्कार करेंगे