STORYMIRROR

Roshan Baluni

Inspirational

4  

Roshan Baluni

Inspirational

देश रहे आबाद

देश रहे आबाद

1 min
52


प्रियतम मेरे आज, निभाने फर्ज चले हैं

सीमा पर तैयार, चुकाने कर्ज चले हैं

देश रहे आबाद, हमेशा शान रहेगी

आज हिंद के वीर, सिपाही निडर चले हैं


थे वो दिल के पास, हमेशा साथ रहेंगे

हमें नहीं अवसाद, वो हमसे दूर रहेंगे

निज जननी पर आँच, कभी ना आने पाये

उनको है विश्वास , सदा ही हम जीतेंगे


तुम बिन सूना गेह, तुम्हारा नेह साथ है

संग दिल की धड़कन, शेष तुम्हारी याद है

भारत माँ का लाल, तिरंगा थामे चलता

माँ का है आशीष, आन पर मर मिटता है


हर्षित हूँ हर बार, वीर पति पाया हमने

करती हूँ जयकार, वीरता पाई तुमने

करने को दीदार, लोग भी उमड़ पडे हैं

नव-नव हैं प्रतिमान, गढे हैं रण में तुमने।


Rate this content
Log in