STORYMIRROR

Anita Sharma

Abstract Action Inspirational

4  

Anita Sharma

Abstract Action Inspirational

देश के गौरव-धरतीपुत्र

देश के गौरव-धरतीपुत्र

1 min
311

कभी सुनते थे कहानी गाँव की

पुराने बूढ़े नीम की छाँव की

हरे भरे खेत खलियानों की

देश के मेहनतकश किसानों की

धूप भी खुशगवार लगती थी

तब हल चलते थे बुवाई होती थी

मिट्टी से सोंधी महक उठती थी

जब झर झर वर्षा झरती थी

आओ नज़र डालें

हालत पर उस महान की

अपने देश के गौरव

धरती पुत्र किसान की,


खुद दुनिया की भूख मिटाने वाला

दो वक़्त की रोटी कहाँ पता है

रूखा सूखा खाकर घर से निकले

वो कड़ी धूप में पसीना बहाता है

जो पोषित करता

अपने बल पर सबको

आखिर अपने हिस्से क्या पाता है,

आओ नज़र डालें

हालत पर उस महान की

अपने देश के गौरव

धरती पुत्र किसान की,


दिन रात लड़ रहा दयनीय अवस्था से

फिर भी धरती पर सोना उगाता है

न देखे जेठ की चिलचिलाती धूप

न माघ की ठण्ड में किटकिटाता है

कब परिश्रम किसान सा कोई कर पाया

कौन धैर्य उन सा...रख पाता है

आओ नज़र डालें

हालत पर उस महान की

अपने देश के गौरव

धरती पुत्र किसान की,


कभी लड़ता अकाल की मार से वो

कभी बाढ़ में खुशियाँ बहाता है

कभी कर्ज के बोझ तले दबता तो

आत्महत्या की राह अपनाता है

आधुनिकता की बलि अब चढ़ रहा

अपने वजूद की खातिर लड़ रहा

जहाँ खेत थे वहां दिखने लगे मकान

कैसे कहलायेगा भविष्य में वो किसान

आओ नज़र डालें

हालत पर उस महान की

अपने देश के गौरव

धरती पुत्र किसान की,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract