STORYMIRROR

Shreya Rai

Romance

3  

Shreya Rai

Romance

देखो मुरझा न जाए

देखो मुरझा न जाए

1 min
320

है कोमल सी वो बहुत नाज़ुक

छूने तक को डर लगे

संभाल के रखना, दूख हुआ उसको

तो आत्मा मेरी भी जगे।

कुछ खोयी, कुछ अनजानी सी

दुनिया से दूर, हरकतें नादानी सी।

कोई दुःख है या गम

या शायद बस मेरा ही भ्रम

चलती राहों में रूक सी जाती है

पास जो जाओ सहम सी जाती है।

दिन तो मेरे कटे निहारने में उसको

भला उसकी बातें बताऊं मैं किसको

आज के लिए इतना काफी था

फिर कभी होगी इसी पर चर्चा 

इसी पर बातें बशर्ते होती रहें 

अपनी मुलाकातें।।



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Romance