ड्रग डीलर
ड्रग डीलर
कॉलेज के बाहर खड़े
गुंडे वो चार थे
ड्रग्स वो थे बेचते
हम सब लाचार थे।
मैं घर पर वापिस आया
कहा अपने आप से
कैसे हम छुटकारा पाएं
इस घोर पाप से।
सोच रहा था मैं कि
पुलिस स्टेशन जाना चाहिए
डर के बैठ जाऊं घर
या रपट लिखाना चाहिए।
इतने में मेरा पड़ोसी
भाग के आया वहीँ
कहता मेरा बेटा देखो
कुछ भी वो बोले नहीं।
घर पर उस के मैना देखा
मर गया था बेटा उसका
ड्रग्स की ओवरडोज़ से
सांस रुक गया था उसका।
सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा
गुस्से से भरा हुआ
पुलिस ने फूर्ति दिखाई
मुझे साथ ले लिया।
पुलिस की गाड़ी को देख
उन्होंने गाड़ी थी दौड़ाई
स्पीड काफी तेज थी
बस से वो जाकर टकराई।
भयानक एक्सीडेंट था
मरे सारे के सारे वो
दूसरों की बात छोड़ो
खुद ही के भी हत्यारे वो।
