डर सा लगता है
डर सा लगता है
शादी जैसे अल्फाज से
शादी के बंधन से
उन सात फेरों से
उन सात वचनों से
उन सात जन्म की कसमों से
डर सा लगता है !
उन चंद मिनटों से
जो इक पल में आपका कर देंगे
उन चंद घड़ियों से
जो इक पल में पराया कर देंगे
जो इक पल में जिंदगी बदल देंगे
डर सा लगता हैं !

