डॉक्टर जीवन रक्षक
डॉक्टर जीवन रक्षक
जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं
दिन रात एक करके कितने ही जीवन बचाते हैं
आज त्राहि -त्राहि मचा गया है इस पूरे संसार में
बिना अपने बारे में सोच दूसरों का जीवन बचाते हैं
सांसों की डोरी टूट रही हैं और टूट रहा जहाँ बंधन
सांसों की डोरी बांध कितने ही बंधनों को जोड़ जाते हैं
लक्ष्य उनका जान बचाना सेवा ही है जीवन जिसका,
हर पीड़ा हमारी हर लेते सभी डॉक्टर वो कहलाते हैं
मनोबल सबका जब टूट रहा इंसान यहाँ घबरा रहा,
देते हिम्मत और हर गम को खुशियों में बदल देते हैं,
आज जग में कोरोना का छाया देखो कितना प्रचंड प्रहार,
उस प्रचंड प्रहार से भगवान की तरह हमें बचा लेते हैं,
इस संकट की घड़ी में धरती पर ईश्वर इन्हीं को माना हमने,
विकट संकट से बचाते ये जीवन रक्षक वो कहलाते हैं !
