STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

डॉक्टर जीवन रक्षक

डॉक्टर जीवन रक्षक

1 min
290


जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं

दिन रात एक करके कितने ही जीवन बचाते हैं


आज त्राहि -त्राहि मचा गया है इस पूरे संसार में

बिना अपने बारे में सोच दूसरों का जीवन बचाते हैं


सांसों की डोरी टूट रही हैं और टूट रहा जहाँ बंधन

सांसों की डोरी बांध कितने ही बंधनों को जोड़ जाते हैं


लक्ष्य उनका जान बचाना सेवा ही है जीवन जिसका, 

हर पीड़ा हमारी हर लेते सभी डॉक्टर वो कहलाते हैं


मनोबल सबका जब टूट रहा इंसान यहाँ घबरा रहा, 

देते हिम्मत और हर गम को खुशियों में बदल देते हैं, 


आज जग में कोरोना का छाया देखो कितना प्रचंड प्रहार, 

उस प्रचंड प्रहार से भगवान की तरह हमें बचा लेते हैं,


इस संकट की घड़ी में धरती पर ईश्वर इन्हीं को माना हमने, 

विकट संकट से बचाते ये जीवन रक्षक वो कहलाते हैं ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract