डॉ.अंबेडकर का मिशन
डॉ.अंबेडकर का मिशन


दलित-शोषितों के हक के खातिर
संघर्ष का बिगुल बजाया था
छुआ-छूत और जात-पात
के विरुद्ध आवाज उठाया था।
अपने तर्कशील प्रखर विचारों से
ऊंच-नीच का भेद मिटाया था
स्त्री शिक्षा का अधिकार
बाबा साहब ने दिलवाया था।
हिंदू कोड बिल पेश कर
महिला उत्पीड़न रुकवाया था
समता-समानता का अधिकार
बाबा साहब ने दिलवाया था।
बहुविवाह प्रथा के खिलाफ
बाबा साहब ने आवाज उठाया था
एकल विवाह का विधान
बाबा साहब ने करवाया था।
अपवंचितों के हक के लिए
अपना सर्वस्व लुटाया था
पाखंड-आडंबर मिटाने को
पंचशील सिद्धांत अपनाया था।
शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो
उन्नति का मूल मंत्र बतलाया था
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय
बाबा साहब ने संविधान बनाया था।