दान
दान
दान की कोई सीमा नहीं
दान का ना कोई पारावार
जो दिल से दिया जाए वही
है सबसे बड़ा महादान।
ज्ञानी ध्यानी कहते हैं
कन्यादान महादान
देखूँ जब समय हालात
सोचूँ केवल एक ही बात।
कन्या कोई वस्तु नहीं
क्यों कर दिया जाए दान ?
दान अगर है करना ही
तो करिए विद्या का दान।
विद्या भी अगर नहीं है
तो करिए कुछ श्रमदान
श्रमदान अगर किया हमने
तो कर दिया वक्त भी दान।
वक्त अगर किसी को दिया
तो दान है यह सबसे अनमोल
जिसे कभी कोई न लौटा पाए
जीवन भर का ऋणी हो जाए ।
