STORYMIRROR

Pushpa Srivastava

Inspirational

2  

Pushpa Srivastava

Inspirational

दादा जी व उनका गांव

दादा जी व उनका गांव

1 min
431


दादाजी की बात थी बहुत निराली

एक भी दिन उनका जाता ना खाली,


देते थे सब को वे सीख सुहानी

मूल मंत्र था सब से दोस्ती निभानी,


गांव भर में थे सब तरफ चर्चे उनके

सरल जीवन बिताते मेहनत करके,


हरियाली करी हर जगह पेड़ लगाके

मदद की बेरोजगारों की रोजगार दिलाके,


गांव में नये कृषि संसाधन व तकनीक के बारे में

समझाते लोगों को वे बैठकर बरगद की छांव में,


खुशहाली व बरकत लाना चाहते थे अपने गांव में 

नई तकनीकों से विकास करना चाहते थे गांव में,


बच्चे बूढ़े सभी को देते अच्छे संस्कार

सही ज्ञान बांटते सदैव सब में बारंबार,


प्यार भरी विरासत देते सबको हर बार

स्नेह,भाईचारा बढ़ाओ था उनका सुविचार,


मनाते वे सभी त्योहार मिलजुलकर सबके साथ

उन्नति करने गांव की सब हो गए दादा जी के साथ,


बन गया जल्दी ही निर्मल गांव सब के प्रयासों के साथ

मान सम्मान बढ़ गया गांव का दादा जी के नाम के साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational