STORYMIRROR

Sonam Kewat

Abstract Tragedy Thriller

4  

Sonam Kewat

Abstract Tragedy Thriller

चुनूँ या नहीं

चुनूँ या नहीं

1 min
154


सब कहते हैं कि वो मेरे लिए सही है 

मैं उस से कदम मिलाकर चल सकती हूं 

पैसे खुब कमाता है वो इसीलिए 

मैं बिना कमाए भी रह सकती हूं 


वह मेरे साथ जब भी रहता है तो 

जमाने के लोगों की बातें करता है 

मिन्नते हजार करतीं हूँ तो जाकर

कुछ एक मुलाकातें करता है 


मैंने उसे अपना रब बना लिया है पर 

उसे तो मेरी कदर ही नहीं है 

उसके 24 घंटे का पता है मुझे पर 

उसे तो मेरी खबर ही नहीं है 


माना दिनभर व्यस्त है तो ठीक है 

रातों में भी बहुत जल्दी सो जाता है 

दिन में जब भी बात करना चाहूं तो 

वापस कहीं जाने को तैयार हो जाता है 


अरे पूरा वक्त ना सही 

थोड़ा वक्त तो देना चाहिए ना 

हर दिन ना सही कम से कम 

एक दिन तो मेरा होना चाहिए ना 


घर वालों को वह पसंद है पर 

अपने दिल की सुनाया सुनूं या नहीं 

अब तुम ही बता दो जिंदगी बितानी है 

तो मैं उसे चुनूँ या नहीं।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract