STORYMIRROR

Mohit Kothari

Romance

3  

Mohit Kothari

Romance

चन्ना मेरे या

चन्ना मेरे या

2 mins
334

चेहरे पे तेरे, गम की लकीरें,

जँचती नहीं हैं, जँचती नहीं हैं,

मुस्कुराए, तू जो कभी तो,

लगती हसीं हैं, लगती हसीं हैं,


कितनी दफा मैंने, खुशियों को अपनी,

तेरा नाम किया,

चन्ना मेरे या मेरे या,

चन्ना मेरे या मेरे या,

चन्ना मेरे या मेरे या ओ पिया,


लम्हें जो मेरे, साथ में तेरे,

होते नहीं थे, होते नहीं थे

रातों में मेरे, ख्वाब जो तेरे,

आते नहीं थे, आते नहीं थे,


ऐसी रातों को मैंने,

जाग के जाना, तेरे नाम किया,

चन्ना मेरे या मेरे या, चन्ना मेरे या मेरे या,

चन्ना मेरे या मेरे या ओ पिया,


राहों में मेरे, मुझको कभी जो तुम,

मिलते नहीं थे, मिलते नहीं थे,

चेहरे से मेरे, गम के ये बादल,

हटते नहीं थे, हटते नहीं थे,


कितनी दफा मैंने, तन्हाइयों

अपनी, तेरा नाम लिया,

चन्ना मेरे या मेरे या, चन्ना मेरे या मेरे या,

चन्ना मेरे या मेरे या ओ पिया,


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance