चंद्रयान
चंद्रयान
जब आपकी ११ साल की मेहनत,
आँसू छुपा नहीं पाई,
देशवासियों के आँखों में भी,
नमी की झालर ले के आई
माना कुछ कोशिशें,
अंजाम तक पहुँची नहीं सही ,
पर जहाँ तक सफर तय किया,
उसकी अहमियत कुछ कम तो नहीं !!
कोई बात नहीं अगर ,
कहीं कुछ कम ज्यादा हो गया ,
ऐसे ही इस देश की नज़रों में,
इसरो तू फिर से हीरो बन गया !!
माना दुःख हुआ है, पर हम तुम में
फिर से हिम्मत जुटा देंगे ,
जब पास हो ऐसे हीरे,
हम एक और चंद्रयान बना लेंगे !!
जितनी साजिशे कर ले ये कुदरत ,
अपना टाइम आएगा ,
चंद्रयान ही हिनदुस्तान का तिरंगा ,
चाँद पे लहराएगा !!