STORYMIRROR

Balaram Barik

Action

3  

Balaram Barik

Action

चलो प्रताप की तरह बने

चलो प्रताप की तरह बने

1 min
262

चलो प्रताप की तरह बने

चलो आग के साथ खेले।

अहंकार के खिलाप लड़े

चलो प्रपंचको का भांडा फोड़े।


चलो मातृभुमि के ऋण चुकाएँ

चलो सबको एकता का पाठ पढ़ाएँ।

चलो मिलकर कूच करें

चलो दिल में विश्वास भरें।


चलो जगाएँ सोयी हुई आत्मा

करें शत्रुओं के शिविर का खात्मा।

भूख-प्यास भूलकर रहे जाग्रत सदा

घास की रोटी खाकार करें लड़ने का वादा।


जातिवाद भूलकर देशप्रेम गढ़ें

मत-पंथ भुलाकर एकता की और बढें।

संकीर्णता त्यागकर समूहता चुने

चलो वीर प्रताप की तरह बने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action