तेरे नाम
तेरे नाम
राम केवल दो शब्द का
संयोजन नहीं
राम त्याग का प्रवाह है।
राम एक उदाहरण हैं,
दूसरों का दर्द को महसूस
करनेवाला,
पीड़ा हरनेवाला
एक नेतृत्व
समाज के अन्तिम वर्ग
के साथ न्याय करनेवाला।
राम सनातन हैं पुरातन हैं
वह नवी नता का जागरण हैं।
राम ,एक दीक्षा ...
दुश्मन को भी दया दिलाती है।
राम भाईचारे का प्रतीक है।
कीड़ों से लेकर महाद्रुम तक
सब राम मोहक हैं।
राम इस देश का आधारशिला हैं
राम तपस्या ...
आत्म-मन्थन से पैदा
एक सर्वशक्तिमान प्रणाली है।
राम विज्ञानी को विज्ञान सिखाने
बाला एक परम ग्रंथ है ।