STORYMIRROR

pratibha dwivedi

Action Crime Thriller

4  

pratibha dwivedi

Action Crime Thriller

चीन का सामान

चीन का सामान

2 mins
255

गीत के बोल--चोरी चोरी चुपके से आता है कोई 


चीन का सामान नहीं लेना अब कोई

पैसे बर्बाद नहीं करना कोई

चीन अब तो गुनहगार हो गया सैनिकों को मार के गद्दार हो गया चीन का सामान नहीं लेना अब कोई 

पैसे बर्बाद नहीं करना कोई 

आ आ आआ आआ आ। 


ना सामान इसका टिकाऊ

है नीयत भी इसकी बिकाऊ बहिष्कार अब करना पड़ेगा 

पैसा अपना तभी तो बचेगा

पैसा अपना तभी तो बचेगा

अपने घर का पैसा अब बचाना है हमको

अँगूठा अब चीन को दिखाना है हमको

चीन अब तो गुनहगार हो गया

सैनिकों को मार के गद्दार हो गया

चीन का सामान नहीं लेना अब कोई

पैसे बर्बाद नहीं करना कोई

आ आ आआ आआ आ


आत्मनिर्भर जो बनना है हमको तो ना सामान इसका खरीदो 

चीनी सामान अब ना खरीदो अपने घर का पैसा अब बचाना है हमको 

अंगूठा अब चीन को दिखाना है हमको 

चीन अब तो गुनहगार हो गया सैनिकों को मार के गद्दार हो गया चीन का सामान नहीं लेना कोई पैसे बर्बाद नहीं करना कोई

आ आ आआ आआ आ


चीन नहीं है वो भाई

जिसके जिगर में भला है

इसने तो घात लगाकर

धोखे से भारत को छला है 

इसकी हैवानियत का

किस्सा में कैसे सुनाऊंँ

गलबान में हुई जो शहादत

उन बीस को कैसे भुलाऊँ

उन बीस को कैसे भुलाऊंँ

सीमा पर विवाद भड़काता है ये चीन

सैनिकों पे घात लगाता है ये चीन चीन अब तो गुनहगार हो गया सैनिकों को मार के गद्दार हो गया चीन का सामान लेना कोई 

पैसे बर्बाद नहीं करना कोई

आ आ आआ आआ आ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action