छोटा बालक
छोटा बालक


छोटा बालक बहुत नादान होता है
उसे दुनिया का न कोई ज्ञान होता है
उसके लिये सब लोग ही अच्छे है
उसे शत्रुता का ध्यान नही होता है
उसके लिये रंक क्या, राजा क्या है
वो तो बहुत प्यारा इंसान होता है
वो दुनिया से बेखबर जहान होता है
छोटा बालक बहुत नादान होता है
सर्प और रस्सी मे कोई फ़र्क नही है
उसके लिये शूल-फूल समान होता है
उसके अंदर है, वो ही बाहर दिखता है
वो तो एक आईने की शान होता है
बहुत कुछ सीखना एक छोटे बच्चे से,
छोटे बच्चे तो गुणों की खान होता है
छोटा बालक बहुत नादान होता है
छोटा बालक ही जिंदा जान होता है