चाॅकलेट डे
चाॅकलेट डे
जीव्हा की मिठास बनाए रखना,
हर दिल पल खास बनाए रखना,
मन में सब विश्वास जगाए रखना,
जीवन को हर्ष संग सजाए रखना।
चाॅकलेट की भाँति नरमाहट हो,
तो कभी स्वभाव में सख्त हो,
हर साँचे ढलने की सौगात हो,
जरूरत परिवर्तन भी प्राप्त हो।।
मुन्नी मुन्ना सबको खूब भाए,
मम्मी पापा भी प्रेम जताए,
दादी नानी बिन दाँतों खाएँ,
हर दिवस चाकलेट डे मनाएँ।।
दोस्तों प्यार सदा बनाएँ रखना,
एक दूजे से हाथ मिलाए रखना,
मित्रवत सब रिश्ते बनाए रखना,
चाॅकलेट सा रूप समाए रखना।
