STORYMIRROR

Mohanjeet Kukreja

Abstract

4.5  

Mohanjeet Kukreja

Abstract

बूढ़ी किताब

बूढ़ी किताब

1 min
370


शिव कुमार बटालवी

हिंदी अनुवाद: मोहनजीत


मैं, मेरे दोस्त...

तुम्हारी किताब पढ़ कर,

कई दिन हो गए हैं

सो नहीं सका !


मेरे लिए यह किताब बूढ़ी है

इसके शब्दों के हाथ कांपते हैं

इसकी हर पंक्ति सठियाई हुई है;

यह जल के बुझ चुके

अर्थों की आग है,

यह मेरे लिए शमशानी राख है !


मैं बूढ़े हांफते

इसके शब्द जब भी पढ़ता हूँ,

और झुर्रियाए

वाक्यों पर नज़र धरता हूँ,

तो घर में देख कर

इस शमशानी राख से डरता हूँ;

और इसके बुझ चुके

अर्थों की आग में जलता हूँ।


<

/p>

जब मेरे घर में यह

बूढ़ी किताब खांसती है,

हांफती और ऊँघती

अर्थों का घूंट मांगती है,   

तो मेरी नींद के

माथे पर रात कांपती है !


मुझे डर है

यह बूढ़ी किताब

मेरे ही घर में

कहीं मर ना जाए

और मेरी दोस्ती पर हर्फ़ आए।


इसलिए मेरे दोस्त,

मैं यह बूढ़ी किताब लौटा रहा हूँ -

अगर ज़िंदा मिल गई

तो एक ख़त लिख देना,

और अगर रास्ते में मर गई

तो ख़त भी ज़रूरी नहीं;

तुम्हारे शहर में भी

क़ब्रों की कोई कमी नहीं !


मैं, मेरे दोस्त...

तुम्हारी किताब पढ़ कर

कई दिन हो गए हैं

सो नहीं सका !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract