STORYMIRROR

Usha Gupta

Classics

4  

Usha Gupta

Classics

बुद्धिमता

बुद्धिमता

1 min
233

ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति मानव,

है बुद्धि-विवेक से भरपूर।

कर प्रयोग बुद्धि का निकल आता है बाहर

 विषम से विषम परिस्थितियों से भी।


सुलझा लेता है कठिन से कठिन समस्याओं को,

सरलता पूर्वक बुद्धिमता से।

पा लेता है विजय बलवान से बलवान प्राणी पर ,

अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर।


चली आ रही है अनेकों देशों में सदियों से,

बैल संग मानव की लड़ाई के खेल की प्रथा,

होता है अत्याचार पशुओं पर अत: 

लगा दिया प्रतिबन्ध खेल पर इस अनेक देशों ने,

हो रहा आयोजन क़ानूनी रूप इस खेल का अभी भी,

 स्पेन,फ़्रांस,पेरू आदि कुछ देशों में।


खेला जाता है यह खेल भारत में भी,

तमिलनाडु प्रान्त का है खेल यह परम्परागत,

 जल्लीकट्टू नामक यह खेल है जुड़ा,

संस्कृति से यहाँ की दो हज़ार साल से,

होता है आयोजन जल्लीकट्टू का,

पोंगल त्यौहार पर।


है खेल नहीं आसान यह,

लगा देता है दांव पर जीवन अपना,

व्यक्ति खेलनेवाला अति बलवान बैल संग,

परन्तु अन्ततोगत्वा,

बुद्धिमता से अपनी सदा ही पा लेता है,

विजय अत्यधिक बलवान बैल पर।


बल पर बुद्धि की विजय का,

है यह जीवन्त उदाहरण, 

अनेक उदाहरणों में से एक।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics