STORYMIRROR

Sarita Kumar

Romance

4  

Sarita Kumar

Romance

बुढ़ापे का प्यार

बुढ़ापे का प्यार

1 min
202

जरूरी होता है 

थोड़ा सा नोंकझोंक 

रुठना मनाना भी 

बुढ़ापे के उम्र में 

वो नुस्खे बिसर जाएंगे 

जो रूठे पिया को मनाने 


में काम आते थें 

इसलिए बेवजह भी 

नाराज़ हुआ कीजिए 

जीवनसाथी की याददाश्त 

आजमाया कीजिए ......

भूलें तो नहीं 

वो तरकीबें .......


जिनसे हम एक-दूजे को मनाया करते थे 

थोड़ा दूर जाकर 

बेहद करीब हो जाते थे ....

भागम भाग की जिंदगी में 

थोड़ा ट्विस्ट लाया कीजिए 

बिना बात के भी उनसे 

जरा सा रूठ जाया कीजिए 


रिश्तों को भी मोबिल आयल की जरूरत पड़ती है 

पति-पत्नी के रिश्तों में भी 

थोड़ी सी नज़ाकत की जरूरत होती है 

ऐसा नहीं है कि मोहब्बत 

प्रेमी-प्रेमिकाओं की जागीर हैं 


हम भी उसे आजमाने के हकदार हैं 

असली मोहब्बत तो हम ही किया करते हैं 

बेहद, बिंदास और बेख़ौफ़ .....

क्योंकि हमें मोहब्बत का लाइसेंस मिला होता है  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance