बुढ़ापे का प्यार
बुढ़ापे का प्यार
जरूरी होता है
थोड़ा सा नोंकझोंक
रुठना मनाना भी
बुढ़ापे के उम्र में
वो नुस्खे बिसर जाएंगे
जो रूठे पिया को मनाने
में काम आते थें
इसलिए बेवजह भी
नाराज़ हुआ कीजिए
जीवनसाथी की याददाश्त
आजमाया कीजिए ......
भूलें तो नहीं
वो तरकीबें .......
जिनसे हम एक-दूजे को मनाया करते थे
थोड़ा दूर जाकर
बेहद करीब हो जाते थे ....
भागम भाग की जिंदगी में
थोड़ा ट्विस्ट लाया कीजिए
बिना बात के भी उनसे
जरा सा रूठ जाया कीजिए
रिश्तों को भी मोबिल आयल की जरूरत पड़ती है
पति-पत्नी के रिश्तों में भी
थोड़ी सी नज़ाकत की जरूरत होती है
ऐसा नहीं है कि मोहब्बत
प्रेमी-प्रेमिकाओं की जागीर हैं
हम भी उसे आजमाने के हकदार हैं
असली मोहब्बत तो हम ही किया करते हैं
बेहद, बिंदास और बेख़ौफ़ .....
क्योंकि हमें मोहब्बत का लाइसेंस मिला होता है

