बसंती मौसम
बसंती मौसम
चारों तरफ हरियाली
फैल रही है
खुशबू सरसों के फूलों के
सब और महक रही है
कोयल पेड़ों पर
कू कू करती घूम रही है
रंग बिरंगी पतंगे
आसमान में उड़ रही है
वाह रे बसंत
तूने आते ही सब बसंती कर दिया
जाने कितने दिलों में
प्रेम रस को भर दिया
मौसम बसंती सा हो गया,
सुनहरा रंग धरती का हो गया !
