STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

5.0  

Bhavna Thaker

Romance

बरसात प्यार की

बरसात प्यार की

1 min
404


लो मेरे ख़्वाब में बसी वो रात आयी है

शाम की बेला ओर बदली भी छायी है

रिमझिम फूहार संग तड़ित की झड़ी है

लिये संग चाहत पिया की नज़र यूँ पड़ी है।


बहके दो दिल और मिलन की घड़ी है

शीत मंद मलय संग चिंगारी की आँख लड़ी है

दो उर से उठी गर्म साँसें जली है

रुख़सार पे मेरे कुछ हया भी सजी है।


हौले से सरकी पल्लू की गड़ी है

ऊँगली से उनकी मेरी ठोड़ी हिली है

लब है खामोश पर दिल में मची खलबली है,


पलकें मूँदे पिघलती ही जाऊँ

आगोश में उसके मेरी काया पड़ी है

धीरे से बाँहों में घेरे तन को मेरे

साजन नें कमर पे चुटकी खणी है।


बरसे गगन से बारिश की झड़ी पर

कुँवारे दो तन में कुछ आग सी लगी है

बहती ले जायेगी बरसाती शाम ये

बेकल है अरमाँ ओर मौसम की कशिश है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance