STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

4  

Neerja Sharma

Abstract

बरगद का पेड़

बरगद का पेड़

1 min
456


बरगद का वो पेड़ 

दादा जी के दादा ने लगाया था

मुझे दादा जी ने बताया था।


घंटों बैठते थे हम दोनों उसके नीचे 

पके नीचे गिरे फल उठा कर खिलाते थे 

हाज़मा ठीक रहेगा बताते थे।


हैरानी तो इस बात पर होती थी 

इतना सा बीज और इतना विशाल वृक्ष

टहनियों से लटकती दाढ़ी ।


उसके हिस्सों से होने वाले उपचार

पत्तों को तोड़ने पर निकलने वाला दूध

हाथों में चिपचिपाहट आज भी महसूस है।


उसकी टहनियों पर लटकना मानों लम्बा होना 

शुद्ध हवा में योगाभ्यास ,मानो तंदरूस्त होना 

आज दादा जी नहीं ,पर यह बरगद मेरे दादा जी है।


लम्बी-लम्बी दाढ़ी जो धरती में समाई मानो आशीर्वाद

गाँव में कोई नहीं पर यह बरगद का पेड़ मेरा परिवार

कमी पूरी कर देता है पूर्वजों की ।


सब पर एक छत्रछाया सा यह विशाल पेड़

इसी बरगद में बसती मेरे पूर्वजों की आत्मा

मुझे मिलता अपूर्व सुकून ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract