बंधन
बंधन
पति पत्नी के बीच एक बंधन
प्यार और सम्मान का एक अनमोल ये बंधन
जीवन के हर उलझन में
साथ सुलझाने का है ये बंधन
जीवन के सफर में
हर साथ हर यात्रा का है ये बंधन
एक दूजे की हर आदतों में
आदत बन जाने का है ये बंधन
हर संघर्ष और हर परेशानी में
एक दूसरे के जीवन का सहारा है ये बंधन
दिनभर की थकान उदासी में
एक हँसी मुखरी बन जाने का ये बंधन
अपने सुरों की मिठास से
दिल के मधुर तारों से
जीवन मधुर संगीत लहरी बन जाने का है ये बंधन
एक दूसरे की आंखों में
अपनी आंखें देखने व आभास का है ये बंधन
हर खुशी और दुःख में
एकदूजे के साथ का है ये बंधन
सदैव अटूट और निश्चलता का है ये बंधन
प्यार, सम्मान और आपसी विश्वास का है ये बंधन।

