बंधन सात फेरों का
बंधन सात फेरों का
बंधन सात फेरों का बंध जाते हैं
इसमें जन्मो - जन्मो तक,
सात फेरे और सात वचनों का ,
रिश्ता बहुत गहरा है,
बंध जाते हैं एक दूसरे के बन्धन में,
रिश्तों को निभाना बहुत ही सुन्दर नजारे हैं मेरे,
देख लो इन रिश्तों को नज़र भर कर,
ऐसे अनमोल रिश्ते बनाए हैं ईश्वर ने हमारे लिए,
नज़र न लगे किसी की हमारे रिश्ते में,
ऐसी चाहते है हमारे रिश्ते में,
ऐसे रिश्ते बनाए रखना मेरे ,
खुश नसीब है हमारे रिश्ते,
कितने फुर्सत से बनाएं होंगे ,
ईश्वर ने मेरे रिश्ते।