बिना बताए मत जाना
बिना बताए मत जाना
रोकेंगे नही जब मर्ज़ी चले जाना,
बस इतना करम करना कि बिना बताये मत जाना।
पता है किसी को बाँधकर रखना मुश्किल है,
अपने प्यार को किसी पर थोपना नामुमकिन है,
पर जितना हो सके रिश्ते को प्यार से निभाना,
कभी भी इस नाज़ुक दिल से खेल मत जाना,
नही बाँध रहे हैं किसी जबरदस्ती के रिश्ते से
तो हमारी भावनाओ को ठेस ना पहुँचाना,
बस इतना करम करना कि बिना बताये मत जाना।
