बिहार
बिहार
जय जय जय बिहार, बिहार के युवा है अब तैयार,
न रुकेंगे- न थकेंगे,
बिहार का गर्व इतिहास याद कर
बिहार भक्ति आंदोलन से,
बिहार को पुनः आगे ले चलेंगे।
जय जय जय बिहार
आओ मिलकर कहे हम है बिहार,
न कोई बहकावे की बात सुने
आओ मिलकर हम सब साथ चले,
जय जय जय बिहार,
पावन धरती है अपना बिहार
जिस पर चले बुद्ध और महावीर,
यहाँ के चमपारन से चमके राष्ट्र पिता
यही से बने देश के प्रथम राष्ट्रपति,
लोकतंत्र का हुआ शुरुआत यहाँ से,
विश्व को शून्य मिला इसी बिहार से।
अपने इतिहास को गर्व से कहे,
फिर से नया सुंदर इतिहास रचने को
आओ मिलकर हम सब साथ चले।
आओ मिलकर कहे,
हम सब बिहार
जय जय जय बिहार।
