बरसते बादल
बरसते बादल
1 min
249
कई दिनों से बरसते बादल
धो डालें पूरे काले आसमान
हमसे दूर गए सितारे सारे
दिखने लगे टिमटिमाते फिर से,,
विजली गुल टीवी से दूर
पास आ मिले सभी फिर से
घरों की खुली बंद खिड़कीयाँ
प्रकाश, पवन आने लगे फिर से
अरे ओ प्यारे काले बादल
तू मेघा लेते आना फिर से।।