पकड़े चलो रेल कि पटरी
पकड़े चलो रेल कि पटरी
1 min
177
बाँध कर मज़बूत गठरी
पकड़े चलो रेल कि पटरी
करने से झार फुक मंतर
जीवन में होगा न कोई अंतर
पथ पर चलना होगा निरंतर
जीवन में लाने को अंतर।।
मन है बहरूपिया बंदर
जीवन सबका है समुंदर
बन के धार का मल्हार
चलो करें समुंदर पार।।
बाँध कर अपनी मज़बूत गठरी
पकड़े चलो रेल कि पटरी।।
“जय हों”
