STORYMIRROR

Raju Kumar

Tragedy

2  

Raju Kumar

Tragedy

बिहार सुशासन

बिहार सुशासन

1 min
294

क्या बताएं भैया किस हाल में है बिहार

छल - कपाट और धोखा -धड़ी पर चल रही सरकार,

जिसके बल पर परदेश को जीता उसी को दिए पछाड़

फिर भी कहते ये है सुशासन की सरकार ...।


दारू बंद कराई इसने, करादी बंद दहेज

हमने सोचा अच्छा है, करेंगे इससे परहेज....

पर होम डिलीवरी करा कर इसने, भरली अपनी जेब,

लेट्रिंग सारे खा गए, खुले में सौच कर रहा बिहार,

फिर भी कहते ये है सुशासन की सरकार...।


दस टके में बेंची जा रही हमारी सरस्वती माता

लाख टके में नौकरियां बेच भर रहे है अपनी खाता,

क्रप्शन मुक्त बनाने वाले, खोले है नय कुराप्शन के बाजार

फिर भी कहते ये है सुशासन की सरकार.....।


औकात इनकी दिख गई थी विधान सभा चुनाव में ,

सवार हो गए थे ये भी गुमनामी के नाव में ,

जब इतना ही घमंड है अपने सुशासन की राजनीति पर,

तो क्यों चले गए थे किसी और पार्टी के छत्र - छाव में,

दोस्तो, इनकी राजनीति में सुशासन काम, सिर्फ दिख रहा है लालच का भरमार ,

फिर भी कहते ये है सुशासन की राजनीति....।


पूरी सिस्टम को ये हानिप्रित समझ कर कर दिए है बलात्कार,

राम - रहीम बन बैठे है और कह रहे है बंद करो अत्याचार,

क्या ये है इनकी सुशासन की सरकार...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy