भविष्यफल
भविष्यफल


कोई न जाने क्या होगा कल
फिर कैसा भविष्यफल।
सब शंकाओं का एक ही हल
जैसी करनी वैसा फल
कोई न जाने क्या होगा कल।
सुख-दु:ख उपजे निज कर्म
बस इतनी बात समझ लें हम
कोई न जाने क्या होगा कल।
सद कर्म करें जीवन हो सफल
कष्ट किसी को कभी न दें हम
सुखद जीवन का यही है मंत्र
कोई न जाने क्या होगा कल।
मन में पालें न कोई भ्रम
भाग्य से बढ़कर होता करम
सोच-समझ कर करें हर कर्म
सुंदर होगा आज और कल।