STORYMIRROR

Ravi Verma

Romance

3  

Ravi Verma

Romance

भूलने की कोशिश में

भूलने की कोशिश में

1 min
366

भूलने की कोशिश में उसे याद कर लेता हूँ

इस तरह दुनिया से खुद को दूर कर लेता हूँ।


बार-बार लिखता हूँ उसका नाम मिटाने को

न जाने और कितना दर्द बचा छुपाने को।


चलते हुए रास्ते उस तक पहुंच जाता हूँ

मंजिल से अपनी यूँ भटक जाता हूँ।


उसके जिक्र से महफिल में जाना जाता हूँ

बोलने से इसलिए थोड़ा कतराता हूँ।


उसकी फितरत बताता हूँ पूछने से पहले

हर वादा तोड़ देता हूँ निभाने से पहले।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance